
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ : जिला हमीरपुर के एक गांव की युवती से शादी का झांसा देकर रेप करने वाले दारोगा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | उसे जेल भेज दिया गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=19926
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि (SP Kunwar Gyananjay Singh said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा नागसेन पर शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए 27 जुलाई 2024 को महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराया था | 17 सितंबर 2023 को दरोगा ने कॉल पर पीड़िता से बात की थी और उससे मिलने पहुंचा था | 17 सितंबर को और 21 मार्च 2023 को दारोगा उसे जालौन के ओरई स्थित राधिका गार्डन होटल में लेकर पहुंचा | जहां आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए घटना के बाद से ही आरोपी दरोगा लगातार फरार चल रहा था | जिसके चलते अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय न्यायालय ने आरोपी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश दिए थे |
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने (Mahila police station in-charge Aruna Rai)
महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने पुलिस बल के साथ आरोपी के गांव पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई का नोटिस चस्पा कर दिया था | एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महिला थाना प्रभारी अरुणा राय और उनकी टीम ने आरोपी दरोगा को कचहरी के पास से गिरफ्तार कर लिया | दरोगा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रदेश के आठ जिलों उरई, जालौन, हमीरपुर, हरदौई, ओरैया, कानपुर, लखनऊ और बागपत में दबिश दी थी | लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा |
[banner id="981"]