(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना धौलाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा स्थित सहारा कॉलोनी 25 सितंबर को वृद्धा और उसकी बेटी की हत्या हुई | 25 दिन पहले लड़की से निकाह के बाद उसके पति को जब यह पता चला कि पत्नी कॉल गर्ल है तो उसने विरोध किया | उसकी बात न मानने पर उसने अपने भाई, भाभी व पिता के साथ षड्यंत्र रचकर पत्नी और सास को घर में घुसकर मार दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=19914
रिपोर्ट के मुताबित एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि (According to the report, SP Gyananjay Singh said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव हृदयपुर की वृद्धा जहां अपनी पुत्री के साथ धौलाना के खिचरा की सहारा कॉलोनी में रह रही थी | शनिवार घर के एक कमरे में चारपाई पर वृद्धा और दूसरे कमरे में फर्श पर बेटी का शव सड़ी-गली हालत में पड़ा मिला था | मामले में वृद्धा के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था | छानबीन के दौरान पता चला कि करीब 25 दिन पहले लड़की ने जिला अमरोहा के थाना हसनपुर के गांव नंगली के युवक से तीसरा निकाह किया था |
पूछताछ में खुलासा हुआ कि (The inquiry revealed that)
पुलिस ने आरोपी के भाई और भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि पति को निकाह के बाद पता चला कि उसकी पत्नी कॉल गर्ल है | उसने पत्नी और सास को समझाया था | लेकिन पत्नी ने कॉल गर्ल का काम छोड़ने से साफ मना कर दिया | इससे वह काफी आहत हो गया | 25 सितंबर को पति और उसके भैया-भाभी बाइक पर सवार होकर मां-बेटी के घर पहुंचे | जहां उन्होंने पहले बेटी और फिर मां को मार दिया |
[banner id="981"]