
नोएडा में ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए एक नई एलिवेटेड रोड परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। नोएडा प्राधिकरण जल्द ही रजनीगंधा से सेक्टर 57/58 तक मास्टर प्लान-I रोड के ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण शुरू करेगा। इससे अब तक का 40 मिनट का सफर महज 10 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
नोएडा के सीईओ लोकेश एम ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है और बताया कि मई के अंत तक निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। इसके बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस परियोजना की लागत करीब 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी IIT रुड़की को सौंपी गई है, जिसे छह महीने में पूरा करना है।
यह एलिवेटेड रोड सेक्टर 57, 58, 59, 65 और मामूरा जैसे प्रमुख क्षेत्रों को DND फ्लाईवे से जोड़ने में मदद करेगी, जिससे रोजाना सफर करने वाले हजारों लोगों को जाम से राहत मिलेगी।