(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | गढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है | सिर में टांके भरते समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने सुई जख्म मे ही छोड़ दी |
https://hapurhulchul.com/?p=19921
क्या है मामला (what is the mattera)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, गांव नानई में मामूली कहासुनी में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था | जिसमें सियाकत खां की बेटी सितारा के सिर में डंडा लगने से गंभीर रूप से घायल हुई | मौके पर पहुंची पुलिस ने सितारा को उपचार के लिए गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया | आरोप यह है कि डॉक्टर और स्टाफ ने सिर में टांके लगाते हुए उसके सिर में सुई छोड़ दी और उसे दवाई देकर घर भेज दिया गया |
सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि (CMO Dr. Sunil Kumar Tyagi said that)
घर पहुंचने के बाद युवती के सिर में अचानक दर्द उठा | जिसके बाद परिजन उसे डहरा कुटी पर निजी डॉक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए | उपचार के दौरान डॉक्टर ने घाव खोल कर जांच की तो पता चला की उसके सिर में टाके भरने वाली सुई मिली | डॉक्टर ने उस सुई को निकल दिया जिसके बाद युवती को राहत मिली | आरोप है सीएचसी में उपचार के दौरान बरती गई लापरवाही का यह नतीजा रहा है | सीएमओ डॉ. सुनील कुमार त्यागी ने कहा कि एक प्रकरण सामने आया है | इसमें दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है | जांच कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई होगी |