(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के पलरा झाल गंग नहर जल निगम के पानी ट्रीटमेंट प्लान्ट से आगरा और मथुरा को प्रतिदिन 150 क्यूसेक पानी दिया जाता है ,जल निगम के अधिकारियों की मानें तो 140 क्यूसेक पानी आगरा को जाता है और 10 क्यूसेक पानी मथुरा को जाता है लेकिन पिछले तीन दिन से पलरा झाल से पानी की सप्लाई नही होने के चलते आगरा में पानी की किल्लत से लोगों का जीना बेहाल हो गया |
https://hapurhulchul.com/?p=19692
कहा से दी जाएगी पानी की सप्लाई (From where will water be supplied?)
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील के पलरा झाल से आगरा और मथुरा को डेढ़ सौ क्यूसेक पानी इस गंग नहर से दिया जाता है जिसको आगरा में फिल्टर करके इस पानी को पीने योग्य बनाकर आगरा और मथुरा में लोगो को सप्लाई किया जाता है लेकिन अब पिछले तीन से चार दिन से आगरा को पानी सप्लाई नही होने से आगरा में पानी के लिए हाहाकार मचा है | दरसल इस गंग नहर में पानी को रोकने के लिये लगभग 100 साल से अधिक पुराना एक गेट था जोकि अचानक टूट गया था जिसके चलते आगरा को पानी की सप्लाई बंद हो गई थी, पानी की सप्लाई को शुचारु रूप से करने के लिए बुलंदशहर जिला प्रशासन के लोग दिन-रात पिछले 3 दिन से काम कर रहे हैं जिससे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके, तस्वीरें बयां कर रही हैं की कितनी तेजी से यहां काम चल रहा है जिससे आगरा के लोगों को पीने के लिए पानी जल्द मिल सके खुर्जा के एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर चल रहे कार्यों का पूरा जायजा लिया और उन्होंने बताया की सप्लाई लगभग 60% शुरू हो गई है लेकिन आज शाम तक आगरा को पूरी सप्लाई दे दी जाएगी |
खुर्जा के एसडीएम ने बताया कि (Khurja’s SDM told that)
यह तस्वीरें हैं बुलंदशहर के तहसील खुर्जा के पलरा झाल की जहां देखा जा रहा है कि आगरा -मथुरा को पानी सप्लाई करने के लिए कितनी तेजी से कार्य किया जा रहा है बड़ी-बड़ी मशीनों के द्वारा यह कार्य जल्द ही पूरा करने की कोशिश की जा रही है जिससे आगरा और मथुरा के लोगों को पूरी पानी की सप्लाई की जा सके | मौके पर पहुंचे खुर्जा के एसडीएम ने बताया कि अभी 60% सप्लाई शुरू हो गई है और आज शाम तक आगरा और मथुरा को 100% पानी की सप्लाई मिल जाएगी जिससे वहाँ के लोगो को अब पीने के पानी के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी |