(www.hapurhulchul.com) हापुड | आज दिनांक 25 सितम्बर 2024 को वरिष्ठ नागरिक पैंशनर्स सेवा संस्थान के जिलाध्यक्ष श्री सुन्दर कुमार आर्य , श्री राजेन्द्र गुर्जर संरक्षक और श्री कटार सिंह जिला उपाध्यक्ष ने कोषागार में श्रीमती पारूल, वरिष्ठ कोषाधिकारी को “श्रीमदभगवद्गीता ” प्रदान कर शुभकामनायें वयक्त की |
https://hapurhulchul.com/?p=19684
शिक्षको एवं शिक्षिकाओं का (of teachers and teachers)
शिष्टाचार भेंट में वरिष्ठ कोषाधिकारी ने जिले में पैंशनर्स की समस्याओ की जानकारी की जिस पर जिलाध्यक्ष ने विनम्रता पूर्वक अवगत कराया कि जिला हापुड में “पैशनर्स कक्ष” का निर्माण अभी नही कराया गया है अत: कोषागार हापुड मे “पैंशनर्स कक्ष” की वयवस्था की कार्रवाई तवरित गति से किये जाने का अनुरोध किया , बेसिक शिक्षा विभाग में विगत लगभग 10-12 वर्षों से लम्बित सेवानिवृत्त शिक्षको एवं शिक्षिकाओं का सामूहिक बीमा की धनराशि का लम्बित भुगतान कराने हेतु अपेक्षित और आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई | वरिष्ठ कोषागारी ने सूचित की गई समस्याओ के यथाशीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया |
[banner id="981"]