(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबाउद्दीन में सोमवार की देर रात एक पावरलूम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई | आग की सूचना जैसे लोगों को मिली तो अफरा-तफरी मच गई | मोहल्ला पीरबाउद्दीन में सोमवार की देर रात को किसी कारण पावरलूम में आग लग गई | आग की सूचना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई | सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली | मामले की जानकारी दमकल विभाग और नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी | सूचना मिलते ही दमकलकर्मी दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे | दमकल कर्मियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है | वहीं कड़ी मशक्कत आग बुझने पर आसपास के लोगों ने राहत की सास ली है |
[banner id="981"]