(www.hapurhulchul.com) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण, अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया है | हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की बुलंदशहर रोड पर स्थित सामिया गार्डन में अवैध रूप से निर्माण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीलिंग की कार्रवाई की है | मोहम्मद असलम पुत्र मोहम्मद अब्दुल द्वारा सामिया गार्डन में 380 वर्ग मीटर में मानचित्र स्वीकृत कारण बिना किए जा रहे निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की |
https://hapurhulchul.com/?p=19608
क्या है मामला (what is the matter)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर एक नामी कॉलोनी है जिसका पीछे का हिस्सा मानचित्र स्वीकृत कराए बिना बनाया गया है | उसके पीछे का हिस्सा स्वीकृत नहीं है | कॉलोनाइजर ने लोगों को खूब प्लाट व मकान बेचे हैं | ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है | इस दौरान प्रभारी प्रवर्तन/अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे, प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे |
[banner id="981"]