(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा में गांव का गंदा पानी खेतों में जाने से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाया | ग्रामीणों के अनुसार गांव के रहने वाले मोहित की गांव से सटी हुई ही पांच बीघा कृषि भूमि है | इसके बराबर में ही 380 वर्ग मीटर तालाब के लिए सरकारी भूमि है, जिस पर अन्य ग्रामीणों का कब्जा है और यहां गड्ढा खोदकर छोटा तालाब बनाया जाना है | किसान मोहित के खेत में करीब आधे गांव का गंदा पानी जा रहा था | जिससे उसके खेतों की फसल बर्बाद हो गयी |
https://hapurhulchul.com/?p=19019
कार्रवाई नहीं होने पर खाया जहरीला पदार्थ (Consumed poisonous substance when action was not taken)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित बताया जा रहा है वह कई बार जमीन को कब्जामुक्त कराने और उसके खेत में जा रहे पानी को रुकवाने की मांग कर रहा था | लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया | पीड़ित ने उनसे कहा था कि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह परिवार के साथ कलक्ट्रेट पर आत्मदाह करेगा | कुछ देर बाद अगले दिन कार्रवाई किए जाने की बात की | जिसके बाद कार्रवाई न होने से क्षुब्ध किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया | मामले की जानकारी पर परिजन और ग्रामीणों ने किसान को सिखैड़ा सीएचसी में भर्ती कराया | जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया | जहां पुत्र जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है |
एडीएम संदीप सिंह ने कहना है कि (ADM Sandeep Singh says that)
एडीएम संदीप सिंह ने कहना है कि मामले में शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था | लेकिन किसान ने जहर खा लिया था | जिस भी स्तर पर मामले में लापरवाही बरती गई है, उस विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई होगी | तालाब की जमीन को कब्जा मुक्त कराने में टीम लगी है |