(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | गौकशी करने वाले बदमाशों से स्वाट टीम व थाना खुर्जा देहात व कोतवाली देहात पुलिस की संयुक्त रूप से हुई मुठभेड़ | जवाबी कार्यवाही में 3 बदमाश घायलावस्था में अपने 3 अन्य साथी सहित गिरफ्तार | कब्जे से 5 तमंचे,11 कारतूस, छुरी, गौकशी करने के औजार, रस्सी, 1 जीवित गौवंश, 1 कार व 2 बाइक बरामद की है |
https://hapurhulchul.com/?p=19014
पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार (Police arrested the miscreants)
बाईक सवार बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरता हुआ देख की फायरिंग, पुलिस की जबाबी फायरिंग में 2 बदमाश शकील उर्फ हकला व राशिद गोली लगने से हुए घायल | बदमाशो के 2 अन्य साथी सहित गिरफ्तार व 2 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार | फरार बदमाशो की सूचना पर थाना कोतवाली देहात पुलिस को आरटी सेट द्वारा दी गई जिसपर थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम फरार बदमाशों की मामन नहर की पटरी के पास खुदको पुलिस से घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर की फायरिंग | पुलिस की जबाबी फायरिंग में वकील उर्फ काले गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में अपने 1 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया | पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गए बदमाशो का लंबा है आपराधिक इतिहास |
[banner id="981"]