(www.hapurhulchul.com) हापुड़ धौलाना क्षेत्र के मसूरी-गुलावठी रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई | बताया जा रहा है इस फैक्ट्री में केमिकल तैयार किया जा रहा था | सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया |
https://hapurhulchul.com/?p=18904
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार (According to information received from police)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के फेज-2 में स्थित फैक्ट्री संख्या-321 में केमिकल बनाने का कार्य किया जाता है | अचानक फैक्ट्री में आग लग गई | इस दौरान आग की ऊंची लपटों को देखकर आसपास की फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गयी | लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और सूचना पाकर 15 मिनट के अन्दर दमकल विभाग की टीम पहुंची | जिसके बाद आग पर काबू पाने का कार्य शुरू कर दिया | करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया | क्षेत्रीय दमकल अधिकारी सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आग पर काबू पा लिया गया है |