(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में इस बार से बेसिक स्कूलों के 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे | रजिस्टर डिजिटल होने से अब गैर हाजिर शिक्षक अगले दिन आकर चुपके से हाजिरी नहीं लगा सकेंगे | वहीं बच्चों के स्कूल आने-जाने पर उपस्थिति का पता लगेगा | इसके लिए जिले के सभी 1408 स्कूलों के करीब 1.50 लाख बच्चों की हाजिरी डिजिटल लगेगी |
https://hapurhulchul.com/?p=18022
इन सभी 12 डिजिटल रजिस्टर में (In all these 12 digital registers)
इसके लिए शिक्षकों को टैबलेट दिया जा चुका है | सिम भी वितरित हो चुके हैं | टैबलेट पर शिक्षकों को अपना चेहरा दिखाकर हाजिरी देनी होगी | इन सभी 12 डिजिटल रजिस्टर में मिड डे मील, समेकित, निश्शुल्क यूनिफार्म व अन्य सामग्री, आय-व्यय का ब्योरा, बैठक, निरीक्षण, पत्र व्यवहार, बाल गणना, खेलकूद, पुस्तकालय समेत 12 रजिस्टर डिजिटल हो जाएंगे | 15 जुलाई तक इन सभी 12 रजिस्टर को डिजिटल करने का समय दिया गया है | अगर इस समय अवधि में काम शुरू नहीं हुआ तो कार्यवाही होगी | इन सभी रजिस्टर को प्रेरणा पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा | अभी तक शिक्षक छुट्टी आनलाइन भर रहे है |
शासनादेश के तहत ऐसे शिक्षकों को (Under the government order, such teachers)
अंतरजनपदीय परस्पर स्थानांतरण के तहत 58 जोड़े शिक्षक आपसी सहमति से स्थानांतरण किया जा रहा है | शासनादेश के तहत ऐसे शिक्षकों को राहत दी गई है जो दूसरे जनपद में जाना चाहते हैं | इस व्यवस्था में शिक्षकों को अपना जोड़ा तलाश करना होगा | जिस जनपद में जाएंगे, उसी जनपद का उनके स्थान पर दूसरा शिक्षक आएगा | आपसी सहमति बनने के बाद आनलाइन आवेदन करेंगे और स्थानांतरण प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे | जहां से स्थानांतरण होकर एक दूसरे के स्कूल जाएंगे | बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि जिले से 48 शिक्षक अब तक स्थानांतरित हो चुके हैं और इतने ही आ चुके हैं |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g
[banner id="981"]