मेरठ के भावनपुर थाने में चले लात-घूंसे, ब्रजघाट पर हुआ अंतिम संस्कार
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में एक गर्भवती की मौत के मामले में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे को लात-घूंसे मारते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि बीते गुरुवार को 22 वर्षीय मीनू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोगों ने शव को फंदे से नीचे उतार कर जमीन पर लिटा दिया था।
भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव रूकनपुर निवासी मीनू की मौत के बाद दूसरे दिन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक मीनू के चाचा ने बताया कि वे पोस्टमार्टम से शव लेकर ब्रजघाट पहुंचे, जहां पर विधिपूर्वक उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने कहा कि शनिवार को भावनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
रूकनपुर निवासी मीनू की मौत के बाद मायके पक्ष व सुसराल पक्ष के लोगों का भावनपुर थाने पर जमावड़ा हो गया। वहीं सुसराल पक्ष के लोगों को देखते ही मृतक के परिजन आक्रोशित हो उठे। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। वहीं देखते ही देखते दोनों के लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इसी बीच थाने पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाया और ससुराल पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
सरधना थाना क्षेत्र के हलालपुर मोहल्ला निवासी मीनू पुत्री महेश की शादी दस माह पहले भावनपुर क्षेत्र के रूकनपुर के रहने वाले सचिन गोस्वामी के साथ हुई थी। मीनू छह माह की गर्भवती थी। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय के बाद से ही ससुरालवाले दहेज को लेकर मीनू से मारपीट करते थे।
कई बार मीनू ने मायके वालों से इसकी शिकायत भी की थी। बेटी का घर बसा रहे इसलिए मायका पक्ष भी उसे समझा देता था। इसके बावजूद सचिन और उसके परिवार के लोगों ने प्रताड़ित करना बंद नहीं किया। शव के पोस्टमार्टम के लिए जाने के बाद ससुराल और मायके पक्ष के लोग भी भावनपुर थाने पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के साथ मारपीट शुरू हो गई। बाद में पुलिस ने उन्हें अलग किया।