(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एक बुलडोजर के चालक से टोल मांगने पर जमकर तोड़फोड़ कर दी | इस मौके पर मौजूद टोल कर्मियों और अन्य लोगों में अफरा तफरी मच गई | वहा मौजूद लोगो को डर था कि कही बुलडोजर की टक्कर से टोल प्लाजा का केबिन पूरी तरह टूट कर न गिर जाए | आरोपी चालक बुलडोजर समेत मौके से फरार हो गया | पुलिस मामले की जांच कर रही है |
पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर (At Chhijarsi Toll Plaza located in Pilkhuwa)
इस मामले की जानकारी के अनुसार एक बुलडोजर हापुड़ की और से पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर आया | जैसे ही वो टोल प्लाजा पर आया तो टोल कर्मी ने उससे टोल शुल्क की मांग की | टोल शुल्क ना देने पर दोनों में कहासुनी हो गयी | इतने में बुलडोजर चालक ने गुस्से में आकर बुलडोजर की मदत से टोल बूथ पर तोड़ फोड़ शुरू कर दी | इस कारण वहा मौजूद टोल कर्मियों में अफरा तफरी मच गयी | और वहा खड़े टोल कर्मी टोल प्लाजा से दूर जाकर खड़े हो गए |
टोल कर्मियों ने बताया की (Toll workers told that)
टोल कर्मियों ने बताया की बुलडोजर चालक ने केबिन नंबर 15-16 में बुलडोजर से कई बार प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया | इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है | पुलिस का यह कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा | जांच पूरी होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]