(www.hapurhulchul.com) अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े निजी सेक्टर के बैंक एचडीएफसी में है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है | बैंक की ओर से ईमेल, एसएमएस , अलर्ट भेजकर अपने खाताधारकों को इस बारे में जानकारी दी जा रही है | बैंक की ओर से भेजे जा रहे अलर्ट के मुताबिक 9 जून और 16 जून को बैंक की कई सर्विसेस काम नहीं करेंगी | इस दौरान न तो आप नेट बैंकिंग कर पाएंगे और न ही यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे | इसके कारण आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा |
9 और 16 जून को अपग्रेड विंडो के चलते (Due to upgrade window on 9th and 16th June)
एचडीएफसी बैंक की ओर से ग्राहकों को भेजे गए एसएमएस के मुताबिक, 9 और 16 जून को अपग्रेड विंडो के चलते खाताधारकों को कुछ घंटों के लिए कई सर्विसेस नहीं मिल सकेंगी | बैंक ने एसएमएस भेजकर बताया है कि 9 और 16 जून को कुछ समय के लिए एचडीएफसी बैंक की मोबाइल बैंकिंग और नेटबैंकिंग सर्विस ठप रहेगी | 9 जून को सुबह 3:30 बजे से लेकर सुबह 6:30 बजे तक, करीब तीन घंटे आज सर्विस बंद रहेगी |
https://hapurhulchul.com/?p=17659
इस दौरान बैंक अकाउंट से जुड़ी सर्विस (During this period, bank account related services)
इस दौरान बैंक अकाउंट से जुड़ी सर्विस, बैंकिंग ट्रांजैक्शन, विड्रॉल, डिपॉडिट, IMPS, NEFT, RTGS सर्विस बंद रहेगी, इसी तरह से बैंक पासबुक डाउनलोड, एक्सटरनल मर्चेंट पेमेंट सर्विस, यूपीआई पेमेंट जैसी तमाम डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल आप नहीं कर सकेंगे | 9 जून के बाद 16 जून को बंद रहने वाली इस सर्विसेस के चलते आपका काम न रूके इसलिए बेहतर है कि आप बैंक की ओर से दिए गए टाइम से पहले ही जरूरी काम निपटा लें |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट