(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के हाईवे पर स्थित फौजी कॉलोनी के बाहर से गुजर रहा नाला लोगों के लिए आफत बना हुआ है | फौजी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि नाले की दो साल से सफाई नहीं हुई है जिसकी वजह से पानी बाहर हाईवे तक आ गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=17669
आपको बताते चलें कि (Let us tell you that)
ऐसे में लोगों को निकलने व आने-जाने में परेशानी हो रही है फौजियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग लापरवाही छोड़ नाले की सफाई करें जिससे पानी की निकासी हो सके | आपको बताते चलें कि यदि समय पर सफाई नहीं हुई तो बारिश के दिनों में सर्विस रोड पर पानी भर जाने के कारण क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है | हालात यह हैं कि लोग बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं |
ऐसे में लोग वाहनों के इस्तेमाल से ही (In such a situation, people use vehicles only.)
बाबूगढ़ छावनी में फौजी कॉलोनी गढ़ रोड पर स्थित है जहां के रहने वाले और मोहल्ले में आने जाने वाले लोग बेहद परेशान हैं | पैदल निकलना तो मुश्किल भरा है | ऐसे में लोग वाहनों के इस्तेमाल से ही इस फौजी कॉलोनी में प्रवेश कर सकते हैं लेकिन कई बार तो वाहन भी फिसल जाते हैं जिसकी वजह से राहगीर चोटिल हो रहे हैं |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट