(www.hapurhulchul.com) हापुड़ जिले के एसपी अभिषेक वर्मा ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए लापरवाही बरतने पर एक निरीक्षक, 10 दरोगा समेत 33 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है | चुनाव के बाद एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मची हुई है | एसपी अभिषेक वर्मा ने पिलखुवा कोतवाली में तैनात निरीक्षक मनोज बालियान, चौकी प्रभारी साईलो-2 थाना देहात शरद यादव, थाना देहात के चौकी प्रभारी अनिल यादव, पिलखुवा कोतवाली के चौकी प्रभारी शिवांग शेखर, नगर कोतवाली के सिकंदर गेट चौकी प्रभारी सौरभ गंगवार, थाना बहादुरगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक वरुण कुमार, थाना सिंभावली में तैनात उपनिरीक्षक कंवर सिंह, पिलखुवा कोतवाली के एचपीडीए के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हरिओम, गढ़मुक्तेश्वर के कस्बा चौकी प्रभारी अजीत कुमार, नगर कोतवाली की चौकी साइलो-1 के चौकी प्रभारी राहुल सिसौदिया, थाना बाबूगढ़ में तैनात उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है |
https://hapurhulchul.com/?p=17581
नगर कोतवाली में तैनात (posted at city police station)
नगर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी सुमित, हैड कांस्टेबल यामीन, नवनीत, कांस्टेबल अमित, प्रदीप, सतेंद्र कुमार, थाना देहात में तैनात हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह, मोहित शर्मा, थाना बाबूगढ़ में तैनात हैड कांस्टेबल अमित कुमार, आरक्षी चालक हरेंद्र सिंह, पिलखुवा में तैनात हैड कांस्टेबल भगवती प्रसाद, थाना धौलाना में तैनात हैड कांस्टेबल असलम, अर्जुन सिंह, थाना कपूरपुर में तैनात कांस्टेबल मनीष कुमार, थाना हाफिजपुर में तैनात मुख्य आरक्षी राजन, नितिन, गढ़मुक्तेश्वर में तैनात आरक्षी तीरथ, प्रिंस यादव, शक्ति सिंह, कांस्टेबल चालक अमित सोलंकी, थाना सिंभावली कार्यालय क्षेत्राधिकारी गढ़ के मुख्य आरक्षी शोएब और थाना बहादुरगढ़ में तैनात चालक मुनेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया है | एसपी की इस बड़ी कार्रवाई से जिले के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है |
सवांददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]