(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में भयंकर गर्मी और लू से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए एसी हेलमेट का ट्रायल किया जा रहा है | यह सफल होता है तो जल्द ही जिले के सभी पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा | कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ये एसी हेलमेंट पहनाए गए | एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हैदराबाद की एक कंपनी ने इसका प्रस्ताव दिया है |
अगर इस पर पुलिसकर्मियों के सुझाव (If the policemen’s suggestions on this)
इसके आराम और क्षमताओं पर फीडबैक आने के बाद फैसला लिया जाएगा | अगर इस पर पुलिसकर्मियों के सुझाव सकारात्मक आते हैं, तो वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इन्हें खरीदा जाएगा | सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने भी यातायात पुलिसकर्मियों को किट दी थी | जिसमें ओआरएस समेत अनेक चीजें थी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]