(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | जे एम् एस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स, हापुड़ ने दिनांक 02/06/2024 को बी० टेक एंड बी०सी०ए० के छात्र छात्राओं को उनके चहुमुखी विकास के लिए एचसीएल टेक, नोएडा में औद्योगिक दौरा कराया जिसमे दिग्गज टेक कंपनी एचसीएल टेक द्वारा छात्र छात्राओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में चल रही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी और उद्योगों के संचालन का अध्ययन करने का अवसर प्रदान किया |
https://hapurhulchul.com/?p=17458
डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने बताया कि (Director Dr. Ayush Singhal said that)
संस्थान के माननीय मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल जी ने बताया कि छात्र छात्राओं को उद्योग के वास्तविक समय के माहौल से परिचित कराना है, यह बताना है कि उद्योग किस प्रकार डोमेन मानदंडों के आधार पर काम करता है, ग्राहक की क्या आवश्यकताएं हैं और उद्योग किस प्रकार प्रतिक्रिया करता है आदि | यह उद्योगिक दौरा छात्र-छात्राओं को विभिन्न विभागों के मेजर कंपनियों के साथ संवाद करने का अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे उन्हें व्यापारिक मामलों की समझ में मदद मिलेगी | संस्थान के माननीय सचिव डॉ० रोहन सिंघल जी ने बताया कि औद्योगिक दौरों का उद्देश्य छात्रों को कार्यस्थल पर किए गए विभिन्न व्यावसायिक संचालन और प्रक्रियाओं के इनपुट और आउटपुट की पहचान करने का प्रत्यक्ष अनुभव देकर सैद्धांतिक शिक्षा और व्यावहारिक प्रदर्शन के बीच बढ़ते अंतर को पाटना है |
जिससे उन्हें उद्योग के वास्तविक दुनिया में (So that they can get exposure to the real world of industry.)
संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रो०(डॉ०) सुभाष गौतम ने बताया कि इस प्रकार के दौरे छात्र छात्राओं को व्यावसायिक उन्नति की दिशा में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने में मदद करते हैं, जिससे उन्हें उद्योग के वास्तविक दुनिया में अधिक सक्षम बनने में मदद मिल सके और छात्र छात्राओं को व्यावसायिक संदर्भ में नई और उत्कृष्टता की दुनिया के संबंध में जागरूक किया जा सके | इस दौरान मल्टीनेशनल टेक कंपनी एचसीएल टेक के टेक गुरु सौरभ कुमार ने डाटा साइंस एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की उभरती हुई तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं डॉ० ऐ०पी०जे० अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्विद्यालय के सयुक्त सहयोग से एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम लांच किया हैं जिसमे सभी आधुनिक तक्नीक को इंडस्ट्री में किस प्रकार उपयोग किया जायेगा |
उनके अध्ययन को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए (To make their studies more relevant)
जे एम् एस ग्रुप अपने छात्र छात्राओं को एक अद्वितीय अवसर प्रदान करता है जिसमें वे व्यावसायिक मामलों की दुनिया के बाहर देख सकते हैं और उनके अध्ययन को अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए अनुभव कर सकते हैं | इस औद्योगिक यात्रा के दौरान छात्रों ने नोएडा के प्रमुख उद्योगों और कम्पनियों की स्थिति को जानने का सुनहरा अवसर पाया | औद्योगिक यात्रा ने छात्र छात्राओं को भविष्य में रोजगार और बहुत कुछ पाने में वास्तव में मदद मिलेगी | यह यात्रा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड सुश्री तन्वी गौर एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्रीमती साक्षी गुप्ता, कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्राध्यापक आशीष त्यागी व् कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापक राहुल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में की गई |