(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में सीओ वरुण मिश्र ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी थानों की पुलिस ने शराब तस्करी करने वालो से लाई गई 34 लाख की करीब 10 हजार लीटर शराब को पकड़ा गया था |
शराब को थाना देहात क्षेत्र के (Liquor police station in rural area)
मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी | शराब को थाना देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर स्थित डंपिग यार्ड में रखा गया था | शराब को नष्ट कराने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर किया गया था | न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने बुलडोजर चलवाकर शराब को नष्ट कराया है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]