(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जखैड़ा के जंगल में खेत से घर लौट रहे किसान को गोली मारने वाले बदमाशों को पुलिस अभी तक तलाश नहीं कर पाई है | हालांकि अभी तक पीडि़त किसान पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है, जबकि घटना का सही अनावरण करने के लिए पुलिस ने घटना स्थल समेत आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है |
खेतीबाड़ी का कार्य देखने के बाद (after seeing the farming work)
गांव भैना निवासी संजीव कुमार बुधवार की शाम को गांव के ही रहने वाले मुकेश कुमार के साथ अपने खेत पर घूमने के लिए गया था | वहां पर खेतीबाड़ी का कार्य देखने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे | इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर चार अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे | जिन्होंने उनको पीछे से आकर संजीव पर गोली चला दी | सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई | घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया | सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि घटना में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है | हमलावरों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है | अन्य बिंदुओं को भी ध्यान में रखकर जांच कराई जा रही है | जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट