(www.hapurhulchul.com) एप्पल अपने आइफोन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर रहता है इसीलिए लेटेस्ट आईफ़ोन 15 प्रो मॉडल में कंपनी ने फोन को ज्यादा टिकाऊ बनाने के लिए टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है | कंपनी ने बताया कि वो कोई भी फोन लॉन्च करने से पहले कम से कम 10,000 आइफोन को अलग-अलग तरह के टेस्ट से गुजारती है | इन स्मार्टफोन्स को कई तरह की परिस्थितियों में काम करने के लिए बनाया जाता है, इसलिए इन्हें सख्त टिकाऊपन परीक्षणों से गुजरना पड़ता है |
आईफोन को बनाने के बाद (after making the product)
इन परीक्षणों में फोन को गिराया जाता है, खरोंचा और पानी में डुबोया जाता है | आईफोन को बनाने के बाद कंपनी ये सुनिश्चित करती है कि वो मजबूत और टिकाऊ हों इसके लिए वो कई तरह के टेस्ट करती है | उदाहरण के लिए, मशीनों की मदद से बार-बार गिराना, तेज धूप में रखना, हल्के पानी के छींटों का सामना कराना, और तेज कंपन पैदा करना | इससे ये पता चलता है कि एप्पल अपने फोन की मजबूती को लेकर कितना गंभीर रहता है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट