(www.hapurhulchul.com) सड़को पर घूमते बेसहारा और बेजुबान पशु लोगो की समस्या बने हुए है | इसलिए जल्दी ही शहर में गोशाला पशु शेल्टर होम का निर्माण कार्य जाने की योजना बनाई जा रही है | नगर पालिका भी अपने कर्तव्य को पूरा करने के प्रयास में जुटी हुई है | इस योजना के अंतर्गत 500 बेसहारा निराश्रित पशुओं को आश्रय दिया जाएगा और उनकी देखभाल की व्यवस्था की जायेगी |
https://hapurhulchul.com/?p=17284
नगर पालिका द्वारा शासन को (governed by the municipality)
नगर पालिका द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजा हुआ था जो की प्रस्तावित हो गया है | एक करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपए की लागत लगाकर इस शेल्टर होम का निर्माण कराए जाने की योजना है | शेल्टर होम का नक्शा व कार्य योजना जल्द से जल्द शासन को भेजी जाएगी | धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
जिसके बाद शेल्टर होम बनने से (After which the shelter home was built)
उम्मीद की जा रही है की जल्द ही शेल्टर होम के लिए धनराशि मिल जाएगी | जिसके बाद शेल्टर होम बनने से शहर में बेसहारा घूम रहे पशुओं को आश्रय मिल जाएगा | इस शेल्टर होम में सभी सुविधाए उपलब्ध होगी जिसमे चार गौदाम ,पांच सौ पशुओं के लिए शेड,भूसा कटर शेड,वेटनरी क्लिनिक,सर्वेंट क्वार्टर,मुख्य द्वार और बोयोगास प्लांट आदि सुविधाए होगी |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट