ग़ाज़ियाबाद के भोजपुर में तेंदुए की सूचना पर वन विभाग ने चलाया अभियान
मोदीनगर। भोजपुर के गांव भदौला में तेंदुए देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने जंगल में घंटों सर्च अभियान चलाया। टीम को वहां कोई पदचिन्ह नहीं मिले। इसके बाद टीम वापस लौट गई। वन रेंजर अशोक गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को किसी कॉलर ने भोजपुर के भदौला गांव में तेंदुआ होने की सूचना दी। इसके बाद वन दरोगा संजीव कुमार के साथ पांच सदस्यीय टीम गांव भदौला पहुंच गई। टीम ने ग्रामीणों के साथ भदौला के अलावा गांव त्यौड़ी और ईसापुर के जंगल में सर्च अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया लेकिन न तो तेंदुआ दिखा और न ही पदचिन्ह मिले।