हापुड़ वार्ड 29 से 2017 में हारे हुए प्रत्याशी पर भाजपा ने लगाया दाव
नगर पालिका परिषद के द्वितीय चरण में 11 मई को होने वाले चुनावों में भाजपा ने वार्ड 29 से शशांक गुप्ता को चुनाव चिन्ह दिया है।
2017 में नगरपालिका परिषद के चुनाव में शशांक वार्ड 29 से निर्दलीय लड़े थे। वह कुल 268 वोट प्राप्त कर अपनी जमानत भी नही बचा पाये। शशांक की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल है।
नगर पालिका परिषद की 2017 में वार्ड 29 का चुनाव बड़ा ही रोचक में रहा। आपको बता दें कि 2017 में नगर पालिका परिषद के सदस्य पद पर वार्ड 29 से 5 उम्मीदवार खड़े हुए थे जिसमें देवेंद्र कुमार ने 735 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की। वही रविंद्र गुप्ता भाजपा के प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़े, वह केवल 599 वोट पाकर अपनी जमानत जैसे तैसे बचा पाए। वहीं अन्य उम्मीदवार सुधीर, शशांक व संजय चौधरी की जमानत जब्त हो गई।
इस बार शशांक ने भाजपा का दामन थाम 2023 के नगरपालिका के चुनाव की दौड़ में शामिल हो गए है। इस बार भी शशांक के लिए इतनी आसान चुनाव की डगर इस बार के चुनाव में टक्कर जबरदस्त हे अब देखना होगा की 2017 के हारे हुए उम्मीदवार के सहारे कैसे लगती हे भाजपा नैय्या पार