(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, अंधेरे का लाभ उठा कर दूसरा बदमाश हुआ फरार | कोतवाली क्षेत्र डिबाई के बदरपुर बंबा पर दो बदमाशों के होने की डिबाई पुलिस को मिली थी सूचना | प्रभारी निरीक्षक रण सिंह द्वारा की गई घेराबंदी के चलते मोटरसाइकिल से भागे बदमाश | खुद को घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पर झोका फायर |
अंधेरे का लाभ उठा कर (taking advantage of the darkness)
जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, अंधेरे का लाभ उठा कर दूसरा बदमाश हुआ फरार | पकड़े गए बदमाश की पहासू निवासी दीपक के रूप में हुई पहचान, श्याम उर्फ सुक्का भागने में हुआ कामयाब | बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, तीन ज़िन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद दूसरे बदमाश की तलाश जारी |