(www.hapurhulchul.com) हापुड़ में शनिवार के दिन बाइक के साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया गया | अवैध मोडिफाइड साइलेंसर निकालकर उन्हें बुलडोजर द्वारा कुचला गया | ट्रैफिक पुलिस का कहना है की युवा इन अवैध साइलेंसर्स को बाइक में लगाकर सड़को पर हंगामा करते है और बेवजह शोर मचाते है |
https://hapurhulchul.com/?m=202405
बीते शनिवार को तहसील चौराहे पर (Last Saturday at Tehsil intersection)
इनकी आवाज से लोगो को बहुत परेशानी होती है बीते शनिवार को तहसील चौराहे पर गढ़ रोड पर सड़क के बीचोंबीच कुल 509 साइलेंसर बुलडोजर की मदद से नष्ट किए गए | जबकि पिछले 5 महीने में अब तक तीन हजार से अधिक साइलेंसर ध्वस्त किए जा चुके है |
पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों के खिलाफ (Police took action against such bike drivers)
जिले में बुलेट बाइक के साइलेंसर मोडिफाई कराकर पटाखा, बंदूक की गोली और तेज गड़गड़ाहट की आवाज निकालने वालो को अब यातायात पुलिस मजा चखा रही है | पुलिस ने ऐसे बाइक चालकों के खिलाफ कारवाई की है, जो अवैध साइलेंसर लगाकर सड़क पर हंगामा करते है | पुलिस ने इन युवकों के शहर के अलग अलग चौराहो पर चालान भी काटे |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
साथ ही यातायात पुलिस ऐसी दुकानों पर भी (Also the traffic police at such shops)
ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार की दोपहर तक भी एक दर्जन से ज्यादा बुलेट बाइक सवारों को पकड़ा और उनपर कारवाई की | साथ ही यातायात पुलिस ऐसी दुकानों पर भी करवाई करेगी जहां अमानक साइलेंसर की बिक्री की जाती है | दुकानदारों को चेतवानी दी गई की यदि इस प्रकार के साइलेंसर की बिक्री करते पाए गए तो दुकान सील कर भारी जुर्माना लगाया जाएगा |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]