(www.hapurgulchul.com) हापुड़ | लोकसभा चुनाव के बाद अकड़ौली गांव में जिला जेल का निर्माण शुरू हो जाएगा सात कार्यदायी संस्थाओं ने जेल के निर्माण के लिए आवेदन किया था | अधिकारियों के अनुसार शासन से जिला जेल के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 66.53 करोड़ रुपये मिल चुके हैं |
हापुड़ ब्लॉक के गांव अकड़ौली में (In village Akdauli of Hapur block)
हापुड़ ब्लॉक के गांव अकड़ौली में 24.31 हेक्टेयर भूमि पर जिला कारागार बनने का निर्णय लिया गया था शासन ने अकड़ौली में भूमि खरीदने के लिए 52 करोड़ 26 लाख 45 हजार 760 रुपये की स्वीकृति दी थी | इस धनराशि से जेल के लिए भूमि का अधिग्रहण हो चुका है जिसके बाद से ही जिला कारागार के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी |
आचार संहिता लगने से पहले (before the implementation of the code of conduct)
आचार संहिता लगने से पहले शासन ने इसके निर्माण के लिए 66.53 करोड़ की धनराशि जारी कर दी थी इसके बाद जेल के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर मांगे गए थे | जिसमें सात कार्यदायी संस्थाओं ने आवेदन किए आचार संहिता हटने के बाद टेंडर खोले जाएंगे | सबसे कम निविदा वाली फर्म को टेंडर जारी कर दिया जाएगा जिसके बाद जेल का निर्माण शुरू होगा |
इनमें हापुड़ जनपद के (Among these, from Hapur district)
दरअसल, वर्ष 2011 से अभी तक जिले के बंदी गाजियाबाद डासना जेल में शिफ्ट किए जाते रहे हैं जिसके कारण पुलिस और यहां तक कि बंदियों के परिजनों और रिश्तेदारों को काफी परेशानी होती थी | डासना जेल की क्षमता 1750 कैदियों की है वहां करीब तीन हजार से अधिक कैदी हैं | इनमें हापुड़ जनपद के विभिन्न अपराधों में बंद करीब 1200 से अधिक कैदी हैं जनपद में जिला कारागार का निर्माण होने पर डासना जेल में कैदियों का बोझ कम होगा | जेल प्रशासन के अफसर भी इसी प्रयास में लगे हैं कि जल्द से जल्द जिला कारागार का निर्माण हो सके |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]