
(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | थानांतर्गत क्षेत्र के गांव मदापुर निवासी मस्जिद बस अड्डा से ऑटो में बैठकर मसूरी जा रहा था | रास्ते में किराया देने को लेकर उसका ऑटो चालक से झगड़ा हो गया माजिद ने ऑटो चालक को सबक सिखाने के लिए लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दें दी मोके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच सुरु कर दी |
https://hapurhulchul.com/?p=16262
हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और (CCTV camera footage installed on the highway and)
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और ऑटो में सवार अन्य सवारियों से पुलिस के बयान एवं जांच में मामला फर्जी पाया गया | लूट की फर्जी सूचना देकर पुलिस को परेशान करने पर माजिद का शांतिभंग करने का चालान किया गया है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]