(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | रविवार की देर रात गालंद गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है | दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है मामले में सोमवार को विजय कुमार ने 30 लोगों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था |
https://hapurhulchul.com/?p=16232
रविवार को गालंद से अरुण की (Arun Ki from Galand on Sunday)
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को गालंद से अरुण की ततारपुर गांव बरात गई थी, और वह डीजे पर डांस करने को लेकर गालंद निवासी दो युवकों में विवाद हो गया | वहां पर मौजूद लोगों ने समझाबुझा कर मामला शांत करा दिया था लेकिन देररात वापस गांव आने पर दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई, जिसमें आठ से अधिक ग्रामीण घायल हो गए थे | सीओ ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को उनके संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं, जल्द ही आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है |