(www.hapurhulchul.com) मेरठ | सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज एक साथ मंच से वोटरों को साधेंगे | उनकी रैली जनता वैदिक कालेज के मैदान पर होगी, जिसकी तैयारियों में भाजपा व रालोद नेताओं के साथ ही पुलिस अधिकारी दिनभर जुटे रहे |
वहीं इस सीट के रालोद के खाते में (Whereas in the account of RLD of this seat)
रालोद-भाजपा गठबंधन ने जाट बिरादरी के डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया हुआ है तो सपा ने भी ब्राह्मण व बसपा ने गुर्जर को मैदान में उतारा है | वहीं इस सीट के रालोद के खाते में जाने से कुछ वोटर छिटकने का डर रालोद-भाजपा गठबंधन को सता रहा है |
वहीं इस रैली को लेकर (Regarding this rally)
oogel | इसके अलावा रैली की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी सौंपी गई पुलिस अधिकारियों ने भी रैली स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया |
[banner id="981"]