(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | क्षेत्र के गांव गालंद से रविवार को गौतमबुद्धनगर के ततारपुर गांव में बरात गई थी डीजे पर डांस करने के दौरान गांव के ही दो युवकों में विवाद हो गया | वहीं, देर रात जब बरात वापस गालंद पहुंची तो दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव और फायरिंग हो गई | पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है |
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि (CO Jitendra Kumar Sharma told that)
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार शाम को गालंद निवासी ब्रह्मजीत सिंह के पुत्र अरुण की बरात गौतमबुद्धनगर के गांव ततारपुर गई थी | चढ़त के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर गालंद निवासी विशाल और राहुल नामक युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसे लोगों द्वारा समझा बुझाकर शांत करा दिया गया था |
तहरीर के आधार पर देररात करीब एक बजे (On the basis of complaint, around 1 o’clock in the night)
सीओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर देररात करीब एक बजे गांव गालंद आने पर दोनों पक्षों में मारपीट, पथराव एवं फायरिंग हो गई, जिसमें विजय, देवेंद्र, विशाल, विकास, अजय, शिवा, राहुल मारपीट और पथराव में घायल हुए, जबकि केशव के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया | जिनका उपचार रामा अस्पताल में चल रहा है |
पीड़ित विजय की तहरीर पर (On the complaint of victim Vijay)
सीओ ने बताया कि पीड़ित विजय की तहरीर पर गालंद निवासी तुषार पुत्र मुकेश, टिंकू, नितिन, राहुल, अनुज, अमित उर्फ धोनी, आशीष, तुषार पुत्र श्रीपाल, शिवा, विकास, रोहित, उमेश, दीपक सोनू, अतुल, कपिल, आकाश एवं मनीष और आठ से दस अज्ञात के खिलाफ बलवा, घर में घुसकर मारपीट, जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है | दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है |
[banner id="981"]