(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | बरेली से हरियाणा 51 लाख रुपये की अफीम लेकर जा रहे दो तस्करों को स्याना चौराहे से कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया है | जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
आशुतोष शिवम ने बताया कि बुधवार की रात (Ashutosh Shivam told that on Wednesday night)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि बुधवार की रात मेरठ की एएनटीएफ टीम के उपनिरीक्षक राहुल कुमार अपनी टीम के साथ गढ़ कोतवाली पहुंचे | जहां उन्होंने बताया कि बरेली से रोडवेज बस में दो तस्कर लाखों रुपये कीमत की अफीम लेकर दिल्ली जा रहे है | जिसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय एएनटीएफ टीम के साथ स्याना चौराहे पर पहुंच गए और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी |
तो बस में सवार दो लोगों ने उतर कर (So two people in the bus got down)
इसी दौरान रोडवेज बस को रोका गया, तो बस में सवार दो लोगों ने उतर कर भागने की कोशिश की लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया | जिनके पास से पांच किलो 100 ग्राम अफीम, दो मोबाइल फोन और 2030 रुपये की नकदी बरामद की गई है |
आरोपियों ने अपने नाम (The accused gave their names)
सीओ ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 51 लाख रुपये है | आरोपियों ने अपने नाम पिंटू और अजय निवासी रामलीला ग्राउंड नई बस्ती फतेहगंज जनपद बरेली बताए हैं | अफीम को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है |
[banner id="981"]