(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | छिजारसी टोल प्लाजा पर वाहन चालकों की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं | टोल प्लाजा का संचालन करने वाले कंपनी ने वाहनों के 12.50 हजार से अधिक लोकल पास निरस्त कर दिए हैं लोगों को अब दोबारा पास बनवाने के लिए धूप में घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है |
टोल प्लाजा का एक अप्रैल से (toll plaza from 1st April)
छिजारसी टोल प्लाजा का एक अप्रैल से सिंगापुर की क्यूब हाईवे कंपनी द्वारा संचालन किया जा रहा है जिसके बाद से टोल प्लाजा पर कंपनी के नये नियम प्रभावी हो गए हैं | टोल प्लाजा का पूर्व में संचालन करने वाली कंपनी द्वारा बनाए गए सभी लोकल पास को निरस्त कर दिया गया है |
पास बनवाने के लिए लोगों को (people to get passes)
अब दोबारा पास बनवाने के लिए लोगों को धूप में दो से तीन घंटे खड़ा रहना पड़ रहा है | वाहन स्वामी विपुल बंसल, विमल अग्रवाल, उदित अग्रवाल, प्रयांशु गर्ग, आशीष गोयल आदि का कहना है कि नई कंपनी द्वारा आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है | उन्होंने पूर्व कंपनी के ही नियम लागू कराने की मांग उठाई है |
टोल प्लाजा के प्रबंधक अजित चौधरी ने बताया कि (Toll plaza manager Ajit Chaudhary said that)
वहीं, टोल प्लाजा के प्रबंधक अजित चौधरी ने बताया कि पूर्व में टोल प्लाजा का संचालन करने वाली कंपनी द्वारा बनाए गए लोकल पास को निरस्त कर दिया है | करीब साढ़े 12 हजार से अधिक पास है, दोबारा पास बनवाने के लिए लोगों को संबंधित दस्तावेज टोल प्लाजा पर जमा कराने होंगे |
[banner id="981"]