(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | चैत्र नवरात्री नौ अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल को संपन्न होंगे इस बार मां दुर्गा का वाहन अश्व है | शास्त्रों की मानें तो मां दुर्गा के घोड़े पर सवार होकर आना शुभ नहीं है इस वाहन से देश में आपदा या महामारी के संकेत मिल रहे हैं |
https://hapurhulchul.com/?p=15488
पंडित राज शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्री में (Pandit Raj Sharma told that in Chaitra Navratri)
ज्योतिषाचार्य पंडित राज शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्री में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है | साथ ही जीवन में सुख-शांति के लिए महिलाएं एवं पुरुष व्रत रखते हैं | इस बार प्रतिपदा तिथि नौ अप्रैल दिन मंगलवार पड़ रहा है | इसी दिन घट स्थापना के साथ नौ दिन तक मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ होगी |
नवरात्री में जिस वाहन पर मां दुर्गा आती हैं (The vehicle on which Maa Durga comes during Navratri)
नवरात्री में जिस वाहन पर मां दुर्गा आती हैं उसका अलग-अलग मतलब होता है इस बार मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर आएंगी यह वाहन शुभ नहीं माना जाता | घोड़े पर देवी का आना युद्ध छत्र भंग के संकेत है समाज में अस्थिरता, तनाव अचानक बड़ी दुर्घटना, भूकंप, चक्रवात, सत्ता परिवर्तन, युद्ध आदि की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना है |
विधिवत पूजा करने के बाद (after performing the ritual puja)
नवरात्री में माता की पूजा क्षमा प्रार्थना के साथ करें विधिवत पूजा करने के बाद क्षमा प्रार्थना करने से माता प्रसन्न होंगी और शुभ फल देंगी | वहीं, दूसरी ओर नवरात्री का समय नजदीक आते ही माता रानी के भक्त तैयारियों में जुट गए हैं वहीं, बाजार में भी पूजन सामग्री समेत अन्य सामान की भी खरीदारी होने लगी है नवरात्री का समय आते ही मंदिरो में दीप, लाइट, एव फूलो की डेकोरेशन से सजावट भी की जाती है |
[banner id="981"]