(www.hapurhulchul.com) लखनऊ के गोमतीनगर के उजरियांव इलाके में दंपती ने स्ट्रीट डॉग को बिजली के खंभे में बांधकर डंडे से पीटा | इसके बाद बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले जाकर कुछ दूरी पर फेंक दिया | शिकायत पर मंगलवार शाम एक एनजीओ की अध्यक्ष व पुलिस पहुंची तो आरोपी दंपती ने उन लोगों से अभद्रता व हाथापाई की | पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज किया है |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
दि हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ की (The Helping Hands NGO)
उजरियांव लोधपुरवा इलाके में बिजली मिस्त्री जगदीश उर्फ अप्पा रहते हैं दि हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ की अध्यक्ष चारू खरे के मुताबिक एक अप्रैल को जगदीश व उनकी पत्नी सोनम ने एक स्ट्रीट डॉग को बिजली के खंभे में तार से बांध दिया | इसके बाद दोनों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया |
इसके बाद जगदीश ने डॉग को (After this Jagdish told the dog)
यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गई दंपती ने डॉग को इतना पीटा कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं इसके बाद जगदीश ने डॉग को बाइक के पीछे बांधा और घसीटते हुए वहां से ले जाकर कुछ दूरी पर फेंक दिया | इस संबंध में चारू खरे ने मंगलवार को आरोपी दंपती के खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया पुलिस ने आरोपी दंपती को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया है |