(www.hapurhulchul.com) कुचेसर चौपला | थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव शाहपुर जट्ट बस स्टैंड के पास पुराने हाइवे पर महिला को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कोर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई | बृहस्पतिवार की दोपहर वह अपने साथियों के साथ गांव वेठ में लगने वाली पशु पैठ से वापस कार से घर लौट रहा था |
थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया (Police station in-charge inspector Patneesh Kumar told)
जैसे ही उसकी कार पुराने हाइवे स्थित गांव शाहपुर जट्ट के बस स्टैंड के पास पहुंची तो सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई | इस दौरान उसके साथ कार में सवार अफसर, पप्पू, शाहिद, शाहरुख, सारिक भी घायल हो गए | थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कार के पलटने की सूचना प्राप्त हुई थी | कार सवार सभी लोग मामूली घायल हुए हैं सभी प्राथमिक उपचार कराने के बाद घर चले गए हैं |