(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | यातायात नियमों की जानकारी होने पर भी लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं | नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना वसूला जा रहा है परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में अभियान चलाकर 14964 वाहनों के चालान किए गए, जिनसे 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया है |
लेकिन वाहन चालक न तो (But the driver neither)
सड़क पर वाहन चलाने के लिए नियमों का पालन करना भी जरूरी है नियमों का पालन करने की शर्तों पर ही परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है | लेकिन वाहन चालक न तो हेलमेट के प्रति सजग हैं और न ही सीट बेल्ट का प्रयोग करते हैं वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी चालकों पर इसका कोई खास असर दिखाई नहीं पड़ता है |
26 मार्च 2024 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर (On violation of traffic rules till 26 March 2024)
परिवहन विभाग ने अप्रैल 2023 से लेकर 26 मार्च 2024 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 14964 वाहनों का चालान किया है | जिनसे विभाग द्वारा 4.5 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है | इसमें सबसे अधिक बिना हेलमेट के वाहन चालक शामिल हैंं |
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि (ARTO administration Chhavi Singh told that)
एआरटीओ प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाकर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाता है | लेकिन इसके बाद भी कुछ चालक नियमों की अनदेखी कर रहे हैं | जिनके खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जा रही है |
[banner id="981"]