(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | मेरठ-बुलंदशहर रोड पर बिजली के खंभों को शिफ्ट करने का कार्य अगले सप्ताह से शुरू होगा वहीं नए खंभे और तार भी सोमवार तक आने की उम्मीद है | करीब सवा तीन करोड़ से यह कार्य कराया जाना है खंभे शिफ्ट न होने के कारण सड़क चौड़ीकरण का काम रूका हुआ है |
https://hapurhulchul.com/?p=15221
धीरखेड़ा और बुलंदशहर रोड पर (On Dhirkheda and Bulandshahr Road)
मेरठ रोड पर धीरखेड़ा और बुलंदशहर रोड पर सोना पेट्रोल पंप तक डिवाइडर बनाने का कार्य लगभग हो चुका है सड़क के दोनों और चौड़ीकरण के लिए खोदाई भी शुरू कर दी गई है | लेकिन पर्याप्त जगह न मिलने के कारण सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ है |
सामान न मिलने की वजह से (Due to non availability of goods)
पीडब्ल्यूडी द्वारा शिफ्टिंग का पैसा जमा कराया जा चुका है, ऊर्जा निगम की ओर से टेंडर भी निकाले जा चुके हैं सामान न मिलने की वजह से कार्य अटका हुआ है | हालांकि अब सोमवार तक सामान मिलने का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद शिफ्टिंग शुरू हो जाएगी |