(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी विक्रम ने बताया कि 25 मार्च की दोपहर में उसके घर के बाहर पड़ोसी दो सगे भाई अरुण व अजय में शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया था | इस पर आरोपियों ने उसे जमकर पीटा इसमें उसके सिर में भी चोट आई है |
https://hapurhulchul.com/#google_vignette
उसके भाई विपिन व भांजा अतुल पर भी (Also on his brother Vipin and nephew Atul)
इस दौरान यहां पहुंचे उसके भाई विपिन व भांजा अतुल पर भी आरोपियों ने ईंटों से हमला कर दिया। इसमें विपिन के तीन दांत टूट गए और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर अरुण व राहुल पुत्रगण राजवीर निवासी मोहल्ला भीमनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है |
[banner id="981"]