(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस नगर में वाहनों की चेकिंग कर रही थी | इसी दौरान एक बाइक सवार को रोका तो वह भागने लगा पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया |
https://hapurhulchul.com/?p=15221
उसने मोबाइल में (he in mobile)
आरोपी से बाइक के दस्तावेज मांगे, तो उसने मोबाइल में आरसी की फोटोस्टेट दिखा दी शक होने पर पुलिस ने बाइक के नंबर की जांच की तो कुछ संदिग्ध मामला लगा | उसके बाद पुलिसकर्मियों ने बाइक समेत आरोपी सलमान निवासी आसरा कॉलोनी को कोतवाली ले जाया गया |
बाइक के इंजन और चेसिस नंबरों को (Engine and chassis numbers of the bike)
वहां जांच के दौरान मालूम हुआ कि बाइक के इंजन और चेसिस नंबरों को मिटाने का प्रयास किया गया है | पुलिस ने गहनता से जांच की तो जिस नंबर प्लेट को बाइक पर लगाया गया है, उस नंबर की बाइक बुलंदशहर जिले में चल रही है उसके बाद पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है |