
Hapur news – चोरी की 15 मोटरसाइकिलों के साथ तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार
हापुड़ पुलिस ने पिलखुवा कोतवाली व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
कृष्ण पुत्र सुभाष – निवासी न्यू आलोक कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़, हाल निवासी मोती कॉलोनी हापुड़
अमन उर्फ राहुल पुत्र उपेंद्र – निवासी गांधी विहार कॉलोनी, पुष्पांजलि स्कूल के पास, थाना हापुड़ देहात
निखिल उर्फ साहिल पुत्र उपेंद्र – निवासी गांधी विहार कॉलोनी, पुष्पांजलि स्कूल के पास, थाना हापुड़ देहात
सिखेड़ा रोड पर बम्बे की पुलिया के पास से मंगलवार को पुलिस ने इन्हें दबोचा।
15 चोरी की मोटरसाइकिलें
एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस
दो अवैध चाकू
गिरफ्तार आरोपी एनसीआर और अन्य जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें बेचते थे। इनमें से छह मोटरसाइकिलें पिलखुवा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थीं।
पुलिस अब इन आरोपियों की अपराधिक कुंडली खंगाल रही है और यह जांच कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।