हापुड के ग्राम नयागांव इनायत पुर 2 बछड़ो को बनाया निवाला
गढ़मुक्तेश्वर । खादर क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर में फिर से तेंदुए का खौफ देखने क को मिल रहा है। रात के अंधेरे में घेर में बंधे वह दो गाय के बछड़ों को तेंदुए ने निवाला बनाया, जिससे दोनों बछड़ों की मौत हो गई। वहीं सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम में छह घंटे बाद गांव पहुंची, जिस पर ग्रामीणों र ने रोष जताया है।
नयागांव इनायतपुर निवासी बली सिंह ने ए बताया कि रात को वह रोजाना की तरह पशुओं को घेर में बांधकर अपने घर चले गए थे। इसी बीच जंगल के रास्ते से घेर में तेंदुआ आया और गाय के बछड़ों को निवाला बना लिया। जिससे घेर में खून के धब्बे समेत उनके अवशेष मिले हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह छह बजे घटना के बारे में पता चला तो वन विभाग को सूचना दी। लेकिन छह घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। ग्रामीणों का आरोप है कि गढ़ से नयागांव का सिर्फ 20 मिनट रास्ता है, उसके बावजूद भी टीम समय से नहीं पहुंची। वहीं ग्रामीणों ने दोनों पशुओं को दबवा दिया है।