*बुलन्दशहर कोल्ड स्टोरेज हादसा अपडेट*
*रिपोर्ट जावेद खान*
*बुलन्दशहर: 48 घंटों के रेस्क्यू के बाद कोल्ड स्टोरेज से निकाले गए दिनेश व हरिचंद के शव*
NDRF, SDRF, कई थानों की पुलिस और फायर सर्विस टीम 48 घण्टों से कर रही थी रेस्क्यू।
गाजर लोडिंग के दौरान कोल्ड स्टोरेज का स्ट्रक्चर धंसने से अंदर फंसे थे 4 मजदूर।
आकाश और गौरव को पहले ही सैकुशल बाहर निकाल चुकी थीं राहत-बचाव में लगी टीमें।
देर रात क़रीब डेढ़ बजे कड़ी मशक्कत के बाद कोल्ड स्टोरेज से निकाले गए दोनों शव।
दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपे गए, परिजनों में कोहराम।
सिकंदराबाद के ओल्ड खुर्जा रोड स्थित सनशाइन कोल्ड स्टोरेज का मामला।
[banner id="981"]