पिलखुवा में 17 और गढ़ में 9 उम्मीदवार में कड़ा मुकबला
पिलखुवा / गढ़मुक्तेश्वर। पिलखुवा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर 17 और सभासद के लिए 136 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है वहीं गढ़ में अध्यक्ष पद के नौ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। जिसमें चार प्रमुख दलों से हैं। इसके अलावा पांच प्रत्याशी निर्दलीय हैं।
वहीं गढ़ पालिकाध्यक्ष पद के लिए भाजपा से राकेश बजरंगी और विधायक हरेंद्र तेवतिया के साथ दर्जनों समर्थकों की भीड़ नामांकन स्थल के पास पहुंची। जहां पुलिस ने केवल चार लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी। इस दौरान पूर्व प विधायक कमल मलिक, दीपक शर्मा, हर्षवर्धन शर्मा, अभिषेक शर्मा, करन राय गौतम, योगेश वर्मा, शोभित ठाकुर, पिंकी त्यागी, सोनू बांकेलाल आदि मौजूद रहे।
सोमवार की दोपहर में पालिकाध्यक्ष पद के कांग्रेस के प्रत्याशी बिजेंद्र उर्फ बंटी के साथ जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी पहुंचे। इस दौरान सिर्फ चार ही लोगों को नामांकन स्थल पर जाने दिया। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता एक दूसरे के सामने खड़े होकर नारेबाजी करते हुए दिखे। इस मौके व्यव पर शोएब अली, राकेश मोहन शर्मा, संप चंद्रपाल कैन, मुकेश कौशिक, डीपी निषाद, डॉ फराहीम आदि मौजूद
[banner id="981"]