(www.hapurhulchul.com) ग्राम सिंमरोली अमृत सरोवर तालाब में लोग मछलियों को दाना डालने जाते थे बताते हैं मछलियों को दाना खिलाना अच्छा होता है मगर कल कुछ लोगों ने बताया और वहां जाकर देखा तो सारी मछलियां मरी पड़ी हैं तालाब,में लोगों का कहना है |
https://hapurhulchul.com/?p=14597
जिसके कारण यह मछलियां (due to which these fish)
कि तालाब में किसी ने कुछ डाला है जिसके कारण यह मछलियां मरी है पूरे एरिया में बदबू ही बदबू फैल रही है जिसके कारण बीमारी फैलने का भी खतरा है कोई भी इस पर गौर नहीं दे रहा है 2 दिन से लोग जगह-जगह इनफार्मेशन दे रहे हैं मगर कोई भी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है |
रिपोर्टर अबरार हापुड़ तहसील से
[banner id="981"]