(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 14 मार्च 2024 | लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में की गई मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से करने के लिए मतदान उपरांत मतदान टोली को वापस संग्रह केंद्र तक लाने का उत्तरदायित्व आपका ही है |
https://hapurhulchul.com/?p=14563
इसके लिए मजिस्ट्रेट मतदेय स्थल का (For this, the Magistrate will visit the polling place.)
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि मतदान स्थल पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो इसके लिए मजिस्ट्रेट मतदेय स्थल का भ्रमण करके चेक लिस्ट से मिलान कर ले इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे की किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी का कार्यालय मतदान केंद्र की सीमा से 200 मीटर के दायरे से बाहर ही हो |
मीडिया कर्मियों से संवाद तंत्र स्थापित करने के लिया (To establish communication mechanism with media personnel)
उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट राजनीतिक दल तथा मीडिया कर्मियों से संवाद तंत्र स्थापित करने के लिया अधिकृत नही है इसके लिया केवल आरओ तथा एआरओ अधिकृत है उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को जो वाहन प्राप्त हैं उसमें यह देख ले की जीपीएस ट्रैकिंग तथा मोबाइल एप आधारित ट्रैकिंग सिस्टम की सुविधा हर हालत में उपलब्ध हो |
सीडीओ ने कहा कि (CDO said that)
यह भी सुनिश्चित किया जाए की चुनाव से संबंधित सामग्री निर्धारित मतदान केदो पर पूर्ण सुरक्षा बलों के साथ पहुंच जाए सीडीओ ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित मतदान केन्द्रों पर माक पोल निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करेंगे तथा मतदान शुरू होने की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निग अफसर को तत्काल उपलब्ध कराएंगे |
उन्होने कहा की यह भी सुनिश्चित करेंगे कि (He said that he will also ensure that)
साथ ही मतदान का प्रतिशत की रिपोर्ट संबंधित रिटर्निग ऑफिसर को निरंतर अवधि में उपलब्ध कराएंगे उन्होने कहा की यह भी सुनिश्चित करेंगे कि संबंधित पीठासीन अधिकारी अपनी डायरी को ठीक से भरे तथा नियमानुसार सील किया जाए यदि किसी स्थान पर ईवीएम तथा वीवीपैट बदलने के लिए आवश्यकता पड़ती है तो निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही बदला जाए |
उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि तक (He said that if till the stipulated period)
सीडीओ ने कहा कि मतदान निर्धारित समय के अंदर ही कराया जाना है उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित अवधि तक मतदाताओं की लाइन लगी है तो मतदाताओं को टोकन देकर के मतदान पूर्ण कराएंगे उन्होंने कहा कि मतदान तब तक नहीं बंद किया जाए जब तक की मतदान समाप्ति से पूर्व मतदान केंद्र पर उपस्थित समस्त मतदाता अपना मत ना डाल दें |
अंतिम मतदाता के मतदान करने के बाद (after the last voter has voted)
इसके अलावा मतदान बंद करने के लिए पीठासीन अधिकारी अंतिम मतदाता के मतदान करने के बाद कंट्रोल यूनिट पर क्लोज बटन दबाएंगे उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात मतदान समाप्ति की तिथि तथा समय पीठासीन अधिकारी द्वारा अपनी डायरी में नोट किया जाएगा तथा निर्धारित प्रपत्रों को सावधानीपूर्वक तथा उचित ढंग से भरा जाये |
पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान (During training of presiding officers)
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट तथा पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण के दौरान बताई गई जानकारी को मतदान प्रक्रिया के दौरान क्रियान्वित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि सावधानीपूर्वक तथा सतर्कता से मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा तो चुनाव आसानी से संपन्न हो जाएगा |
सभी अधिकारी मतदान के दौरान किसी भी (All officers at any time during voting)
उन्होंने सख्त निर्देश दिए की सभी अधिकारी मतदान के दौरान किसी भी राजनीतिक दल या अन्य व्यक्ति का अतिथि स्वीकार न करे उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार की कोई सूचना निकल कर आती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
बैठक के दौरान (during the meeting)
अतः सभी अधिकारी चुनाव को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, उपनिदेशक कृषि, मंडी सचिव, जिला विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |
[banner id="981"]