(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | खादर क्षेत्र अंतर्गत कच्चे घाट पर रहने वाले पंडित ने एक महिला समेत छह लोगों पर गंगा किनारे तंत्र विद्या करने के दौरान झोपड़ी में आग लगाने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है कच्चे गंगा घाट के पुजारी राजेंद्र झा ने बताया कि वह काफी समय से गंगा किनारे प्रतिदिन होने वाली गंगा की आरती कराते हैं |
वह आरती करने के बाद (after performing the aarti)
रविवार को वह आरती करने के बाद अपनी झोपड़ी में सो गए देर रात को अचानक आहट से उनकी आंख खुल गई और झोपड़ी से बाहर निकल कर देखा कि एक महिला समेत छह लोग दो बाइकों से वहां पहुंचे जो गंगा तट पर कोई तांत्रिक क्रिया करने लगे वहीं उनके द्वारा लगाई गई आग की चिंगारी से उनकी झोपड़ी भी जलने लगी |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
पुलिस में शिकायत करने पर (On complaining to the police)
जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने पिटाई कर उसे घायल कर दिया वहीं पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए इस दौरान झोपड़ी पूरी तरह जल चुकी थी जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है |