(www.hapurhulchul.com) सरस्वती इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईसेस, अनवरपुर, जिला हापुड़ में दिनांक 09.03.2024 को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया संस्था की उपाध्यक्षा राम्या रामाचन्द्रन जी ने इस अवसर पर सभी महिला कर्मचारियों के लिये मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया |
https://hapurhulchul.com/?p=14369
आज महिलाओं के प्रति समाज में (In today’s society towards women)
उन्होनें कहा कि निःसेदेह आज महिलाओं के प्रति समाज में जागृति आई है, साथ ही महिलाओं के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक व सामाजिक स्वावलंबन के साथ-साथ हर क्षेत्र में स्वतंत्रता देकर उन्हें उन्नति और समानता का एहसास कराया जाए, जो आज के समाज की सबसे बड़ी आवश्यकता है |
महिलाओं की स्थिति को (status of women)
उन्होनें समाज में महिलाओं की स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की जरूरत पर जोर दिया, साथ ही निम्नलिखित पंक्तियों के साथ महिलाओं के स्वावलंबन का आवाहन किया “तुम्हारे पंख मेरे पंख हैं, जब तुम उड़ते हो तो मैं भी उड़ती हूँ, आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के लिए मौजूद रहे और एक साथ उड़ान भरें” |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
इस अवसर पर (on this occasion)
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ० सौरभ गोयल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जे०के० गोयल, डायरेक्टर आर० दत्त, जरनल मैंनेजर वर्द्धराजन, एच०आर० मैनेजर श्रीमती लुकरिशा रूबावथी एवं समस्त चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |
[banner id="981"]