(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका क्षेत्र का है जहां करोड़ों रुपयों की लागत से जल निगम के द्वारा तीन पानी की टंकियो का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं, गढ़मुक्तेश्वर के वार्ड नंबर17 में हो रहा टंकी का निर्माण कार्य में घटिया सामग्री को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी से शिकायत की, जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो बहुत अधिक खामियां पाई गई |
https://hapurhulchul.com/?p=14389
टंकी के लिए खड़े किए जा रहे (being erected for the tank)
वही नगर पालिका अध्यक्ष की माने तो टंकी निर्माणधीन कार्य में मानक के अनुरूप घटिया और कम सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है टंकी के लिए खड़े किए जा रहे पिलारो में तीन से चार सूत का सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि कम से कम 8 सूत के सरिया का इस्तेमाल होना चाहिए था |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि (Municipality Chairman said that)
इसकी कोई गारंटी नहीं है यह कब तक स्थिर रह पाएगी वही गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जिसको लेकर हापुड़ जिलाधिकारी को भी अवगत करा दिया गया है हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा से बातचीत में अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने क्या कुछ कहा देखिए यह रिपोर्ट |
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
[banner id="981"]